Breaking News
- बब्लू सोरेन मनोहर प्रसाद सिंह शंभू सुमन सैफ अली खान अब मनिहारी की जनता इस बार
- बबलू सोरेन एक परिचय मनिहारी विधानसभा के Manshahi के फुलहारा पंचायत के मुखिया बबलू सोरेन जी जो की एक आदिवासी समाज से आते हैं पिछले 10 वर्षों से लगातार अपने पंचायत में सेवा दिए जा रहे हैं, इनका इनका राजनीतिक करियर काफी संघर्षमयी और रोचक रहा है वर्तमान समय में मुखिया होने के साथ-साथ इनका मुखर व्यक्तित्व और व्यवहार कुशलता आपके मन को छू लेगी मनिहारी विधानसभा जो कि पिछले तीन कार्यकालों से ST आरक्षित सीट है और रिजर्व सीट होने के बावजूद भी यहां से अभी तक कोई भी स्थानीय उम्मीदवार निकल कर नहीं आ पाया था पहली बार यह मौका लगा है कि हमारे मनिहारी विधानसभा के ही एक स्थानीय आदिवासी को जनसुराज ने अपना प्रत्याशी बनाया है बात अगर संथाल समाज आदिवासी की करें तो आप भारत के किसी भी कोने में किसी भी कार्य क्षेत्र में चाहे वह चिकित्सा हो चाहे वह सरकारी सर्विस हो, चाहे वह व्यवसाय हो इन लोगों का स्वभाव हमेशा ही पोलाइट नेचर का होता है इनके व्यवहार में कुशलता होती है , और ये हर काम को बड़ी लगन और शिद्दत से करते हैं , जनसुराज के प्रणेता और सूत्रधार प्रशांत किशोर जी ने अगर मनिहारी विधानसभा से Bablu Soren को टिकट देकर भेजा है तो जरूर इनमें कुछ न कुछ विशेष काबिलियत होगी, हो सकता है बबलू सोरेन एक अच्छे वक्ता न हो , हो सकता है उन्होंने मनिहारी में कम समय दिया हो लेकिन इनमें नेतृत्व की क्षमता है, असहाय और मजलूम की आवाज बनने की हिम्मत है, और सबसे बड़ी बात जमीन से जुड़े है । तो अब बारी आपकी है इस बार के चुनाव में निर्णय लेने का । आप बात करते थे विकल्प नहीं हैं- विकल्प नहीं है लीजिए जनसुराज ने आपको सही समय पर एक बेहतर और सटीक विकल्प दिया है। तो सोचिए, समझिए ,निष्कर्ष निकालिए, चर्चा कीजिए, जानिए, बुझिए, तुलना कीजिए, समीकरण निकालिए सब कीजिए आप जो जो कर सकते है। लेकिन हां फैसला हमेशा आपके और आपके परिवार के पक्ष में होना चाहिए और विशेष क्या कहूं । ये बिहार है यहां के कण कण और रक्त रक्त में पॉलिटिक्स है।
- अमदाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: मनिहारी गांव निवासी राहुल कुमार 21.630 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद — पुलिस तस्करी नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने में जुटी!*
- Bihar Assembly Elections 2025 Survey: बिहार में कौन बनाएगा सरकार, किसका पलड़ा भारी? सामने आया सबसे ताजा सर्वे, चौंका रहे आंकड़े
- GST कटौती के बाद भी आपसे लिया जा रहा ज्यादा चार्ज? तो फिर इस तरह ले सकते हैं एक्शन










