अमदाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: मनिहारी गांव निवासी राहुल कुमार 21.630 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद — पुलिस तस्करी नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने में जुटी!*
Katihar/bihar
*अमदाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: मनिहारी गांव निवासी राहुल कुमार 21.630 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद — पुलिस तस्करी नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने में जुटी!
कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में देर रात गुप्त सूचना के दौरान पुलिस ने मनिहारी गांव निवासी राहुल कुमार को कुल 21.630 लीटर विदेशी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल अवैध शराब की ढुलाई में किया जा रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमदाबाद थाना को यह सूचना मिली थी कि इलाके में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ छापेमारी की। मौके पर पहुंची टीम ने राहुल कुमार को संदिग्ध गतिविधियों के दौरान रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गईं।
गिरफ्तार युवक मनिहारी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जो लंबे समय से शराब तस्करी के धंधे में सक्रिय था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसके पीछे किसका नेटवर्क काम कर रहा है।
थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त और छापेमारी कर रही है ताकि अवैध कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।
फिलहाल अमदाबाद थाना में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम जांच की कार्रवाई जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी का संपर्क किन अन्य तस्करों से था और इसकी सप्लाई किन इलाकों तक की जा रही थी..