Adil Mansuri
Patrakaar aadil Mansuri

गंगा नदी में मछली पकड़ने गए किशोर की डूबने से मौत।
अमदाबाद
प्रखंड अंतर्गत सोमवार को दिन लगभग डेढ़ बजे गंगा नदी में मछली पकड़ने गए एक 17 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पार दियारा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी लेकत अली के पुत्र फहादुल्लाह के रूप में हुई है।घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर है।मिली जानकारी के अनुसार, फहादुल्लाह अपने छोटे भाई के साथ नाव के सहारे गंगा नदी में मछली पकड़ने गया था। जहां जाल फेंकने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और व डूब गया। छोटे भाई ने घटना की सूचना तुरंत परिजनों को दी।परिजन मौके पर पहुँचकर खोजबीन में जुट गए। कुछ देर बाद जब फहादुल्लाह का शव नदी से बरामद किया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन शव को लेकर अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



