
मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के छर्रामारी में आज शहीद उत्तम कुमार मंडल
जी को नम आँखों और भारी हृदय से अंतिम विदाई दी गई।
माँ भारती के लिए दिया गया उनका सर्वोच्च बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।
पूरा क्षेत्र इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है।
🙏 शहीद उत्तम कुमार मंडल जी अमर रहें 🇮🇳




